आज रविवार को नहीं रहेगा लॉकडाउन
खरगोन 05 सितंबर 2020। आज रविवार को अब लॉकडाउन नहीं होगा, दुकानें खुली रहेगी और नागरिक भी आ-जा सकते है। अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल ने बताया कि अनलॉक-4 लागू हो गया है। अब रविवार को लॉकडाउन का कोई नियम लागू नहीं होगा। श्रम विभाग के लेबर लॉ के अंतर्गत जो दुकानें रविवार बंद रहती थी, वह बंद रहेगी। वहीं जो दुकानें खुलती थी, वह खोली जा सकेगी। इसके अलावा रात्रिकालीन कर्फ्यू भी नहीं लागू रहेगा। खरगोन एसडीएम सत्येंद्रसिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्रों जो व्यक्ति बिना मास्क का घुमता है, तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं जो दुकानें खुली रहेगी, उस दुकानदार को शासन के आदेशों का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य है और उसे दुकान पर दो गज की दूरी का पालन करना जरूरी है। अगर दुकानदार नियमों का पालन नहीं करता है, उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बार संचालन की अनुमति के संबंध में निर्देश जारी
खरगोन। जिले में जिन बार लायसेंसियों द्वारा नियमानुसार देय वार्षिक लायसेंस फीस, प्रतिभूति राशि और सभी औपचारिकताओं की पूर्ति कर नवीनीकरण का प्रस्ताव जमा करा दिया गया है, उनको 18 सितंबर तक बार संचालन की अनुमति जारी करने के निर्देश आबकारी आयुक्त राजीवचंद्र दुबे ने समस्त कलेक्टर्स को दिए हैं। यदि इस अवधि के दौरान लायसेंसियों के बार लायसेंस आबकारी आयुक्त कार्यालय द्वारा पुनः स्वीकृत कर दिए जाते हैं, तो उन्हें वर्ष 2020-21 की शेष अवधि के लिए लायसेंस जारी किया जाएं। आयुक्त श्री दुबे ने कहा है कि जिन बार लायसेंसों की पुनः स्वीकृति की अनुमति आबकारी आयुक्त कार्यालय से 18 सितंबर तक प्राप्त नहीं होती है, तो उनका संचालन 19 सितंबर से अनिवार्य रूप से प्रतिबंधित कर दिया जाएं।
पिछले दो दिनों में पाए 112 मरीज, अब तक स्वस्थ्य हुए 1410 मरीज
खरगोन। पिछले दो दिन में जिले में कोरोना से संक्रमित 112 मरीजों की पुष्टि की गई है। इस तरह जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1800 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 45 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 43 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1805 मरीज है। इनमें 1410 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 30 की मृत्यू तथा 365 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 648 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 597 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 232 कंटेनमेंट एरिया घोषित है। जिले में अब तक 3291 व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन किया गया है।
Comments
Post a Comment