आज फिर नगर मण्डलेश्वर में कोरोना महामारी रोकथाम के लिए बगैर मास्क पहने व्यक्तियों का चालान काटा गया


मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। प्रशासनिक निर्देशों के अनुसार सीएमओ घनश्याम जी मचार के आदेश अनुसार नोडल अधिकारी संजय कलोशिया ने बगैर मास्क के आवागमन कर रहे व्यक्तियों को रोककर चालान बनाएं एवं ₹5300 का राजस्व वसूला इस कार्रवाई में पुलिस थाना के आरक्षक चेतन प्रजापति एवं मनोज कुशवाह एवं इस दौरान अंबेडकर चौराहे पर एसडीओपी मान सिंह ठाकुर जी का भी सहयोग रहा


 


Comments