आबकारी विभाग ने कार्यवाही में 1200 महुआ लाहन किया नष्ट


खरगोन 25 सितंबर 2020। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत गत गुरूवार को खरगोन एवं भीकनगांव के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न गांवों में कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि गुरूवार को सहायक जिला आबकारी आरएस राय एवं आबकारी उपनिरीक्षक सचिन भास्करे के मार्गदर्शन में खरगोन के ग्राम सांगवी, शरदपुरा, गोलबाड़ी, अबदीबेड़ी, पनवाडा तथा भीकनगांव के गांव बमनाला, सुरवा, साईखेड़ी, काझर, रामपुरा एवं बोरूर में अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, च के तहत 17 प्रकरण दर्ज कर अलग-अलग स्थानों से 308 पाव देशी एवं विदेशी मदिरा, 140 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की। वहीं लगभग 1200 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया। इसके अलावा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त की गई सामग्रियों की लागत 1 लाख 35 हजार रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय, वृत के समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक, आबकारी एवं आरक्षको का सराहनीय योगदान रहा।


जिले में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 3100 के पार


खरगोन। पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 54 मरीजों की पुष्टि होते ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3100 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 54 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 35 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3107 मरीज है। इनमें 2574 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 39 की मृत्यू तथा 494 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 541 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 538 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 296 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


 


Comments