आबकारी विभाग ने कार्यवाही में 56 हजार रूपए की सामग्री जब्त की।


खरगोन 20 सितंबर 2020। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खरगोन के विभिन्न ग्रामों में कार्यवाही करते हुए 56 हजार रूपए की सामग्री जब्त की गई। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि खरगोन के ग्राम सुरपाला, दसनावल एवं पीपरी में वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सचिन भास्करे एवं दल द्वारा कार्यवाही की गई। मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,च के अंतर्गत 4 प्रकरण दर्ज कर आरोपी आकाश पिता पंढरी मालवे निवासी ग्राम दसनावल थाना उन के कब्जे से 100 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 65 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से कुल 155 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 100 पाव देशी मदिरा जब्त की एवं लगभग 600 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया। जब्त की गई सामग्रियों की किमत 56 हजार रूपए है।


Comments