वन्य जीव संरक्षण समन्वयको की समीक्षा बैठक संपन्न
भिंड। मीडिया सेल प्रभारी अमोल सिंह तोमर ने बताया कि आज दिनांक 25/9 /2020 महानिदेशक/ संचालक लोक अभियोजन मध्यप्रदेश भोपाल पुरुषोत्तम शर्मा जी के द्वारा कोविड 19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी वन्य जीव संरक्षण की समीक्षा मीटिंग ली गई !बैठक में राज्य समन्वयक श्रीमती सुधा विजय भदोरिया एवं प्रदेश के सभी जिला समन्वयकों वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे। सभी वन्य जीव संरक्षण जिला समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के प्रकरण जो अत्यधिक संवेदनशील हैं wild life criminal से संबंधित है उन्हें चिन्हित किया जाए और सूचीबद्ध कर शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिए गए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम अनुसूची एक एवं दो के अनुसार वन्य जीव की जानकारी जांच कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए ! वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के प्रकरणों में सूक्ष्मता से अध्ययन कर प्राथमिकता से पुराने प्रकरणों का निराकरण किया जाने के निर्देश और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के सजा के प्रतिशत में वृद्धि किए जाने के निर्देश दिए गए।
जिला लोक अभियोजन कार्यालय भिंड से वन्य जीव संरक्षण जिला समन्वयक श्रीमती हेमलता दहल समीक्षा बैठक में उपस्थित रही।
मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त
भिण्ड। न्यायालय विशेष न्यायाधीश जिला भिण्ड के न्यायालय में जाति सूचक गालियां देने एवं ईट-पत्थर से मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी मोनू उर्फ हलीम खांन द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया।
मीडिया सेल प्रभारी अमोल सिंह तोमर एडीपीओ भिण्ड ने बताया कि आरोपी मोनू उर्फ हलीम खांन एवं अन्य सह आरोपीगण ने साथ मिलकर अपनी छत पर जाकर फरियादिया के साथ अश्लील एवं जातिसूचक गाली गलौच की तथा फरियादिया एवं उसके परिजनो को जान से मारने की नियत से ईंट पत्थर फेंककर मारे तथा सह आरोपी छुटकी द्वारा चाकू एवं अन्य सह आरोपियों द्वारा लाठी से मारपीट की गई जिससे उन लोगो को चोटे आई तथा पत्थर लगने से कलावती की मृत्यु हो गई और आहत विष्णु की इलाज के दौरान जे.ए.एच. ग्वालियर में मृत्यु हो गई। उक्त घटना पर से आरोपी एवं अन्य के विरूद्ध सिटी कोतवाली भिण्ड में अपराध क्रमांक 224/2020 अंतर्गत भादवि की धारा 302,307,323,294,147,148,149,188,271 एवं एसी.सी./एस.टी. एक्ट की धाराओ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
Comments
Post a Comment