80% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 25 हजार रु की राशि वितरित की गई


मण्डलेश्वर(अमन वर्मा)। महात्मा गांधी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गत शैक्षणिक वर्ष में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 25 हजार रु की राशि वितरित की गई। विद्यालय के प्राचार्य ए बी गुप्ता ने जानकरी देते हुए बताया कि शाला के 3 छात्रों को 25 हजार रु की राशि दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि यशवंत तवर, नप उपाध्यक्ष श्याम मेवाड़े एवं पूर्व पार्षद विश्वदीप मोयदे थे। नप उपाध्यक्ष श्याम मेवाड़े ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि एकात्म मानववाद के प्रणेता प. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिन्होंने अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से एकात्म मानववाद के सिद्धांत की कल्पना प्रस्तुत की थी। इसी सिद्धांत के परिणीति के रूप में वर्तमान भाजपा की प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आने वाले छात्रों को 25 हजार रु की अनुदान राशि दे रही है। इस अवसर पर व्ही पी शर्मा, बसंत रंसोरे एवं अजीत चौहान उपस्थित थे।


Comments