8 सितंबर तक तैयार हो 15 बिस्तरीय आईसीयू
खरगोन 03 सितंबर 2020। जिला चिकित्सालय में बनाए जा रहे आईसीयू निर्माण कार्य के अवलोकन के लिए गुरूवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी पहुंची। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बनाए जा रहे आईसीयू के इनचार्ज इंजीनियर के बारे में जानकारी ली। मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी ने बताया कि पूर्व में निर्मित इस कक्ष में 15 बेड के स्थान पर 12 ही बेड बनाए जा सकते है। क्योंकि जिस हाल में आईसीयू निर्माण होना है, वहां पिल्लर दीवार से बाहर होने के कारण 12 बेड ही तैयार हो सकेंगे। एनएचएम के इंजीनियर ने कक्ष का आकार देखने के बाद ही बताया। सिविल सर्जन डॉ. जोशी ने इलेक्ट्रीक पेनल और एयर हेंडलिंग यूनिट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ सब इंजीनियर रूचि परसे को निर्देश दिए कि एजेंसी से दिन-रात काम कराएं और प्रतिदिन होने वाले कार्य की लिस्ट वाट्सअप पर भेजे। वहीं पेंडिंग कार्य की लिस्ट भी भेजी जाएं। सिविल सर्जन डॉ. जोशी को निर्देश दिए कि कार्य की गति बढ़ाए और 8 सितंबर तक आईसीयू का निर्माण हर हाल में पूर्ण कराएं। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, डीपीएम मनीष भद्रावलें एवं डॉ. रेवाराम कोसले उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
जिला अस्पताल के आईसीयू का अवलोकन करने के पश्चात कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सीएमएचओ कार्यालय परिसर स्थित स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फस्ट कांटेक्ट ट्रेसिंग की मेपिंग, फीवर क्लिनिक से आने वाले डेटा, आरआरटी टीम के कार्य और एमएमयू दल द्वारा ली जाने वाली सैंपलिंग से पूर्व कंट्रोल रूम से किए जाने वाले कार्यों में तैनात अमले से पृथक-पृथक रूम में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य की जानकारी ली। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. डावर को निर्देश दिए कि सप्ताह में एक दिन सार्थक एप्प पर इंट्री करने वाली टीम को बुलाकर इनके साथ बैठक कराकर समीक्षा करें। इन दोनों का कार्य एक जैसा है। दोनों का समन्वय होना कार्य की गति को बढ़ाएगा।
पिछले 24 घंटे में 500 की नेगेटिव व 37 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 37 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 37 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1693 मरीज है। इनमें 1331 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 28 की मृत्यू तथा 334 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 500 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 627 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 217 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment