आज होगा अन्नपूर्ण योजना का अन्न उत्सव

8 दिनों तक हितग्राहीमूलक योजनाओं के होंगे आयोजन


खरगोन 15 सितंबर 2020। मप्र शासन द्वारा आज बुधवार से 23 सितंबर तक लगातार 8 दिनों तक गरीब कल्याण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस पखवाड़े के अंतर्गत कई हितग्राहीमूलक योजनाओं से गरीब नागरिकों को लाभांवित किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान न सिर्फ खाद्यान्न पर्ची का वितरण होगा, बल्कि आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के पोषण आहार, किसानों की बीमा राशि, वनाधिकार पत्र, स्ट्रीट वेंडर को ब्याजमुक्त राशि, स्व सहायता समुह को सशक्तिकरण करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य के अलावा मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप, किसान योजना के हितग्राहियों को केसीसी वितरण और संबल योजना के हितग्राहियों को हित लाभ दिया जाएगा। इस आयोजन को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने संबंधित विभागों को पखवाड़े से संबंधित व्यवस्थाएं करने के लिए पृथक से बैठक लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए है। इस पखवाड़े का आयोजन राज्य व जिला स्तर पर होना है। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा शहरों में प्रत्येक वार्ड व प्रत्येक ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों को वेबीनार के माध्यम से संबोधित कर हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे।


7 हजार से अधिक गरीबों को मिलेगी पात्रता पर्ची


गरीब कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत आज बुधवार को नगर पालिका टाउन हाल में प्रातः 11 बजे अन्नपूर्णा योजना का अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के नवीन पात्रता पर्ची और राशन वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल होंगे। वहीं अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी करेंगी। कार्यक्रम की नोडल जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई ने बताया कि अन्न उत्सव कार्यक्रम को नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड और प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऑनलाईन के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। भोपाल से मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दोपहर 12.30 बजे संबोधन होगा, जिसमें हितग्राहियों से भी चर्चा करेंगे। सहायक आपूर्ति अधिकारी भारतसिंह जमरे ने बताया कि जिला स्तर के अलावा नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड और ग्राम पंचायतों में आयोजन होंगे, जहां जिले के 7014 हितग्राहियों को सांकेतिक तौर पर पात्रता पर्ची प्रदान की जाएगी। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अब तक 19 हजार 237 पात्र परिवारों को जोड़ा गया है। इनमें से 12 हजार 729 परिवारों को कोविड के दौरान भी खद्यान्न प्रदाय किया गया था। जबकि 6 हजार 508 ऐसे अतिरिक्त पात्र परिवार है, जो किसी कारण से जुड़ नहीं पाए थे। इसके अलावा शासन द्वारा तीन दिनों का विशेष सर्वे कराकर अजा व अजजा के पात्र परिवारों को जोड़ने के लिए निर्देश दिए गए थे। ऐसे 6 हजार 508 परिवारों को जोड़ा गया है।  


 


कलेक्टर ने नागरिकों से की मास्क लगाने व फिजिकल दूरी का पालन करने की अपील की


कोरोना के लक्षण दिखते ही फीवर क्लीनिक में कराएं जांच


खरगोन। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 महामारी के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए फिजिकल दूरी का पालन करते हुए मास्क का उपयोग अनिवार्यतः करें। उन्होंने कहा कि जब भी घर से निकले तो मास्क लगाकर निकले तथा दूसरों को भी मास्क लगाने, फिजिकल दूरी, बार-बार हाथ धोने तथा सेनेटाइज करने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी हो रही हो तो बिना किसी देरी के तुरंत ही नजदीक के फीवर क्लीनिक या शासकीय स्वास्थ्य संस्था में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं एवं अपना सैंपल देकर कोरोना वायरस की जांच कराएं। सैंपल देने वाले व्यक्ति अपने परिवार एवं समुदाय के लोगों से दूरी बनाए रखे, होम कोरोनटाईन होने पर घर के बाहर बिल्कुल ना निकले, हमेशा मास्क का उपयोग करें, नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साफ पानी, साबुन या सेनिटाईजर से साफ करें। इससे आप स्वयं को अपने बुर्जुग माता-पिता, अपने छोटे-छोटे बच्चो को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखते हुए कोरोना बीमारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।


किसी भी प्रकार की अफवाह में न आएं और नहीं फैलाएं


कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि 10 वर्ष तक के बच्चों तथा वृद्धजनों एवं गंभीर बीमारियां जैसे हृदय रोग, कैंसर, डायबिटिज, टीबी, किडनी रोग, लीवर रोग से पीड़ित व्यक्तियों में बीमारी का खतरा अधिक होता है। ऐसे व्यक्ति विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपना नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाईयों का सेवन नियमित रूप से करते रहें। किसी भी प्रकार की अफवाह में ना आएं ना ही अफवाह फैलाएं, घबराएं नहीं सावधानी ही सुरक्षा है। उन्होंने आमजनों से अपील में कहा है कि आपके क्षेत्र में कार्य कर रहे कोरोना वारियर्स जैसे डॉक्टर, नर्स, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं अन्य स्टॉफ का सहयोग करें। अपने मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से सार्थक लाईट एप्प डाउनलोड कर नजदीक की स्वास्थ्य संस्थाओं एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त करें।


परिवार को सुरक्षित रखने के लिए पॉजिटिव व्यक्ति रहे सीसी सेंटर में


कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि इन दिनों खरगोन में संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है। हमें स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार को बचाने की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। जिले में 24 फीवर क्लिनिक सेंटर बनाए गए है। इसके अलावा वर्तमान में 7 सीसी सेंटर संचालित हो रहे है। पॉजिटिव आने के बाद व्यक्ति के घर में पृथक से कमरा व शौच की व्यवस्था होने पर होम आईसोलेशन भी किया जा रहा है और ऐसे व्यक्ति, जिनके घर पर्याप्त रूम नहीं है, उनके लिए विभिन्न स्थानों पर सीसी सेंटर प्रारंभ किए गए है। अपने परिवारों की जान जोखिम में न डाले और सीसी सेंटर में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। जिले में शासकीय कन्या छात्रवास महेश्वर, कन्या पॉलिटेक्निक सनावद, नर्मदा वैली इंटरनेशन स्कूल बड़वाह, कन्या छात्रावास उमरखली रोड़ खरगोन, सेंट मेरी स्कूल भीकनगांव, शासकीय कन्या छात्रावास कसरावद तथा राधाकुंज मांगलिक परिसर खरगोन में कुल 740 बेड की व्यवस्था है। पॉजिटिव आने के बाद इन सेंटर में भर्ती हो सकते है।


Comments