4999 घरों में होगा “गृह प्रवेशम“


खरगोन 11 सितंबर 2020। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आज शनिवार को जिले के कई गरीब नागरिकों के अपने सपने पूरे होंगे। इस योजना से पक्के आवास बनकर तैयार हुए है। उनका आज शनिवार को “गृह प्रवेशम“ कार्यक्रम के माध्यम से गृह प्रवेश कराया जाएगा। यह गृह प्रवेश इसलिए भी खास होगा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी डिजीटल गृह प्रवेश के माध्यम से पीएम आवास में गृह प्रवेश कर रहे नागरिकों से सीधा संवाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री आवास मिशन की परियोजना अधिकारी सूचिता खोड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को जिले के 4999 गरीबों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑनलाईन के माध्यम से सिंगलोरी, धार व ग्वालियर के एक-एक हितग्राही से उसके आवास स्थल पर उसकी उपस्थिति के साथ ऑनलाईन रूबरू होंगे। कोविड-19 अवधि के दौरान पूर्ण हुए 2 लाख आवासों में हितग्राहियों के लिए गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है।


Comments