3वर्ष का समय लगा दिया और अभी भी भवन निर्माण का कार्य अधूरा है।
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। खरगोन जिले की महेश्वर तहसील के ग्राम पिटामली में पूर्व विधायक माननीय राजकुमार जी मेव के द्वारा माझी कहार समाज के भाइयों को सामुदायिक भवन की मंजूरी दी गई थी। उनके द्वारा सामुदायिक भवन के लिए 20,00,000(बीस लाख)रुपए की स्वीकृति दी थी।भवन को लगभग 3 वर्ष पूर्व 9 फरवरी 2018 को मंजूर किया गया था,लेकिन भवन का निर्माण लापरवाही पूर्वक हो रहा है। यह भवन ग्राम पंचायत पिटामली के सरपंच उप सरपंच और सचिव के द्वारा बनवाया जा रहा है जिसमें सरपंच,सचिव,उपसरपंच, ठेकेदार और इंजीनियर लापरवाही पूर्वक भवन का निर्माण करवा रहे हैं,जो भवन की दीवारें हैं उनमें दरारे पड़ रही है और छत भराई भी गलत तरीके से करी है।भवन को बनाने के लिए 1 साल का समय काफी है,लेकिन भवन को बनाने के लिए लगभग 3वर्ष का समय लगा दिया और अभी भी भवन निर्माण का कार्य अधूरा है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। नगर महेश्वर के बड़दखन मन्दिर में एकात्म मानवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई जिसमें उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर उनके जीवन दर्शन पर सन्देश का वाचन किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ नेता गजराज यादव प्रीतम सिंह पटेल, नीलू बाबा,सचिन शर्मा,मनोज पाटीदार, भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष स्वप्निल गुप्ता,चेतन शर्मा ,मीडिया प्रभारी मुकेश उपाध्याय, सावन तिवारी ,शेरू केवट,सावन उपाध्याय, एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
Comments
Post a Comment