348 विद्यार्थियों ने पाई लेपटॉप की राशि

गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को मिला पुरस्कार



खरगोन 25 सितंबर 2020। मप्र शासन के गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में मेधावी छात्र विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल से संबोधित किया, जिसे जिले की 91 स्कूलों में देखा व सुना गया। कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने कहा कि जिस विषय में रूचि हो, उसका आगे भी चयन करें। साथ ही पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य सामाजिक दायित्व व जिम्मेदारी का भी निर्वहन करें। हमारा सर्वांगीण विकास समाज के बीच होता है। इसलिए समाज का महत्वपूर्ण अंग बनकर हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। कार्यक्रम में कक्षा 12वीं में 92 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सांकेतिक तौर पर लेपटॉप के लिए 25 हजार रूपए की राशि वितरित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि जिले 91 स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से 85 या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 348 विद्यार्थियों को लेपटॉप की राशि प्रदाय की गई। वहीं 80 एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 1039 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आगामी समय में इन्हें भी लेपटॉप के लिए राशि प्रदाय की जाएगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि राजेंद्र राठौर, शिक्षा विभाग के एमएल जैन व हौनहार विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।


इन्होंने पाई लेपटॉप की राशि


जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुए कार्यक्रम में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों ने लेपटॉप के लिए राशि प्राप्त की। इनमें 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल महेश्वर के राजकुमार वर्मा, 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल की भारती लड़ोतिया, 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली ग्रीनवेली हाईस्कूल कानापुर की शीतल लेवा, 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शासकीय कन्या उमावि सनावद की प्रेरणा राठोर, 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले श्री रेवा गुर्जर बाल शिक्षा निकेतन सनावद के हर्षराज तोमर, 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल भीकनगांव गौरव सालवे तथा 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बमनाला की अर्चना कुशवाह शामिल है।


शासकीय बालक उमावि क्र.2 में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम


 शुक्रवार को खंडवा रोड़ स्थित शासकीय बालक उमावि क्र.2 में भी मेधावी छात्र विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री परसराम चौहान एवं स्कूल प्राचार्य आरके सिंह कुशवाह द्वारा 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 4 विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिए राशि प्रदान की गई। इनमें दिव्यांशु खरे, कुलदीप पाटीदार, रंजीत चौहान एवं ओमप्रकाश बागदरे शामिल है। इस अवसर पर सुनील भावसार, रवि महाजन एवं लेपटॉप के लिए राशि पाने वाले विद्यार्थियों के पालकगण उपस्थित रहे।


 


स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन अध्यापन


खरगोन। सत्र 2020-2021 के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्तिक निर्देशानुसार ऑनलाईन अध्यापन कार्य प्रथम चरण में 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। इस अवधि में प्रत्येक विषय की 2 इकाईयां पूर्ण की जाएगी। कोविड-19 के संक्रमण से विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक स्टॉफ की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। समस्त विद्यार्थी अपने विषय के प्राध्यापकों से संपर्क स्थापित कर ऑनलाईन कक्षाओं के आयोजन एवं समय सारिणी के विषय में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। महाविद्यालय के पोर्टल पर भी समय सारिणी को 28 सितंबर तक अपलोड कर दी जाएगी। विद्यार्थी इस पोर्टल से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों की उपस्थिति उनके द्वारा ऑनलाईन कक्षा में उपस्थित होने पर ही मान्य की जाएगी।


मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसान होंगे लाभांवित


खरगोन। गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत आज शनिवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को लाभांवित किया जाएगा। भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ऑनलाईन के माध्यम से प्रातः 10.30 बजे किसानों से संवाद भी करेंगे। एसएलआर पवन वास्केल ने बताया कि गत दिनों मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीएम किसान योजना के पात्र किसान परिवारों को राज्य सरकार की ओर से दो किश्तों में 2-2 हजार रूपए उनके खातों में डालने की घोषणा की थी। इसी योजना के तहत शनिवार को जिले के पात्र किसानों के खातों में 2-2 हजार रूपए की राशि की प्रथम किश्त डाली जाएगी।


Comments