2वर्षों से चल रही निःशुल्क कोचिंग क्लासेस कोरोना काल के बाद प्रशासन के आदेश अनुसार पुन: प्रारंभ हुई


मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। अम्बेडकर भवन जेल रोड़ मण्डलेश्वर में गत 2 वर्षों से चल रही निःशुल्क कोचिंग क्लासेस कोरोना काल के बाद प्रशासन के आदेश अनुसार पुनः 25 सितम्बर से प्रारंभ कर दी गई है जिसका समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक है जो भी निर्धन व शिक्षा के प्रति रुचि रखने वाले सभी छात्र निःशुल्क शिक्षा ले सकते है, निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के संचालक राहुल वासुरे ( एनी ) ने बताया कि शिक्षा को जिन्होंने अपना धंदा बना लिया है हम उस शिक्षा को निःशुल्क प्रदान करेंगे साथ ही समान्नता का स्तम्भ रखते हुए वर्ग विशेष बाधित नही है सब का साथ सबका विकास के साथ कोचिंग निरंतर शिक्षा प्रदान करती रहेगी साथ ही संस्था के मुख्य शिक्षक अरमान गोयल व साथी यश भार्गव के साथ सहयोगी संचालक महेश गाडगे को बधाई दी व अपनी पूरी टीम अम्बेडकर ग्रुप को आभार व्यक्त किया।


Comments