29 गांवों में निकली जागरूकता रैली
खरगोन 12 सितंबर 2020। कोविड-19 से बचाव के लिए जिले के विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इस दौरान जागरूकता रैलियां व मास्क वितरण के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसी के अंतर्गत शनिवार को 9 विकासखंडों की 29 गांवों में जागरूकता रैली निकाली गई। आजीविका मिशन की परियोजना अधिकारी श्रीमती सीमा निगवाल ने बताया कि इस दौरान 75 स्व सहायता समुहों के 855 सदस्यों ने सहभागिता की। इन सदस्यों द्वारा रैली के दौरान हॉट बाजार में दुकाने लगाने वाले व्यापारी, ग्राहक व नागरिकों को 1122 मास्क वितरित किए। साथ ही उन्हें मास्क की आवश्यकता के बारे में भी बताया।
पिछले 24 घंटे में 667 की नेगेटिव व 93 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 93 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 45 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 2281 मरीज है। इनमें 1689 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 33 की मृत्यू तथा 559 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 667 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 738 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 249 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
14 सितंबर से प्रारंभ होगा कपास नीलामी का कार्य
खरगोन। आनंद नगर स्थित कपास मंडी में 14 सितंबर सोमवार से कपास नीलामी का कार्य प्रारंभ होगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए किसान एक वाहन के साथ एक ही व्यक्ति को नीलामी के लिए मंडी प्रांगण में लाएं। साथ ही किसान मास्क जरूर पहने एवं फिजिकल दूरी का पालन करें। मंडी सचिव किरार ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए एक दिवस में अधिकतम 300 वाहन तक ही व्यापारियों द्वारा नीलाम किया जा सकेगा।
Comments
Post a Comment