17 वी बार किया रक्तदान


टांडा बरूड (विशाल गुप्ता/राहुल मालवीया)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खरगोन ग्रामीण के कार्यवाह और माधव सेवा संस्थान टांडा बरुड़ के संगठन मंत्री विजय कुमरावत द्वारा ग्राम रोमचिचलि मे निवासरत एक माता जी को रक्तदान कर महान कार्य किया है इनके द्वारा 17 वी बार रक्तदान किया गया।


मां भारती का आशीर्वाद आप पर बना रहे और समाज सेवा में आप हमेशा अग्रणी रहे विजय जी ने बताया कि


"रक्तदान महादान होता है…धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कृतव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे।


हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है।


अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं।...


Comments