11 साल के बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्‍कृत्‍य करने वाले आरोपी की जमानत हुई खारिज

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय श्रीमती सविता सिंह विशेष न्‍यायाधीश (पाक्‍सो एक्‍ट) इंदौर के समक्ष थाना एरोड्रम के अप.क्र.455/2020 धारा 506 भादवि व धारा 9/10 पाक्‍सो एक्‍ट में गिरफ्तारशुदा आरोपी रमन उर्फ यांशू जैन पिता नवनीत जैन उम्र 19 साल निवासी गणेशधाम मल्‍टी सुखदेव विहार कॉलोनी इंदौर द्वारा जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया गया एवं जमानत पर छोडे जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्रीमती सुशीला राठौर द्वारा जमानत आवेदन का विरोध करते हुए कहां गया कि अपराध गंभीरतम प्रकृति का है यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया गया तो वह फरियादी एवं साक्षियों को डराएगा, धमकाएगा तथा आरोपी के फरार होने की संभावना है। अत: आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया जाएं। अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया। 


  अभियोजन की कहानी इस प्रकार है कि दिनांक 11.09.2020 को फरियादिया ने अपने बालक के साथ थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट कराई कि आज मेरी दादी सास का श्राद्ध होने से हम लोग मूसाखेडी आ गए। वहां पर मेरे छोटे बेटे ने मेरे देवर को बताया कि हमारे घर के पडौस में रहने वाला रमन जैन मुझे मोबाईल खिलाने के बहाने छत पर ले जाकर उसकी पेंट खोलकर मुझसे गंदे-गंदे काम करवाता है और पहले भी कई बार वह मुझसे ऐसे काम करवा चुका है। मेरे देवर ने मुझे यह बात बताई तो मैने मेरे बेटे से पूछा तो उसने वहीं बात दोहराई। बाद में अपने पति, देवर व बेटे के साथ थाने रिपोर्ट करने आई, कार्यवाही की जाएं। उक्‍त सूचना पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


जहरीली शराब की तस्‍करी करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल


इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि , श्री कमलेश मीणा न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट महू इंदौर के न्यायालय में थाना किशनगंज के अपराध क्रमांक 552/2020 धारा 34(1), 49(ए) आबकारी अधिनियम में गिरुफतार शुदा आरोपी विनोद पिता रामसिंह डावर निवासी महूगाव को पेश किया गया एवं न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से एडीपीओ श्रीमती संध्‍या उइके के द्वारा वीसी माध्‍यम से उपस्थित होकर तर्क रखे रखे गए कि, अपराध में अभी विवेचना शेष हैं। माननीय न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए आरोपी को दिनांक 30/09/2020 त‍क न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने का आदेश दिया गया ।


अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 15.09.2020 को थाना किशनगंज पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि दुर्गापीठ मंदिर के पास महूगाव पर एक व्‍यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए खडा हैं सूचना की तस्‍दीक हेतु उक्‍त स्‍थान पर पहुचें तो एक व्‍यक्ति प्‍लास्टिक की कैन लिए खडा था जिसे पकडने के लिए घेराबंदी की तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा । जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा। नाम पुछने पर उसने अपना नाम विनोद डावर उम्र 22 साल बताया । केन को खोलकर देखा तो 10 लीटर कच्‍ची महूआ की शराब पाई गई जिसे सूंघने पर चक्‍कर आने लगे । आरोपी से उक्‍त शराब के संबंध में लाइसेंस की पूछताछ करने पर नही होना व्‍यक्‍त किया गया। । उक्‍त शराब को मौके पर से जप्‍त कर आरोपी को गिरफ्तार कर वापस थाने लाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


 


Comments