विश्व हिन्दू परिषद मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा पुलिस विभाग को रक्षा सूत्र बाँधा
भीकनगांव। विश्व हिन्दू परिषद मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी की बहनों ने आज भीकनगॉव मे कोविड 19 योद्धा पुलिस विभाग टी आई साहब व टिम का सम्मान किया व समाज की रक्षा वचन देते हुये रक्षा-सूत्र बॉधे व टी आई साहब ने कहा हम अपने फर्ज को पुरा करेगे ये वचन पुलिस विभाग से बहनों को दिया गया ।साथ ही बहनों ने पुलिस विभाग की प्रशंसा करते हुये विभाग संयोजिका मनीषा सुगंधी ने बताया की हम हर वर्ष पुलिस विभाग को रक्षा सूत्र बाँधते है ये वो फाइटर है जो हर टल हमारी रक्षा को तत्पर रहते है इन्ही से समाज व देश सुरक्षित रहता है ।व बहन सुरक्षा सोनी ,जया ,वैदांशी सुगंधी व रिद्धिमा बहने उपस्थित थी।
Comments
Post a Comment