विंध्याचल पहाड़ी के निचले हिस्से के खुर्दा खुर्दी ग्राम के जंगल मे देखा गया शेर , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 


लोक जागृति सामाचार (शिवम् कर्मा)


लोकमाता माँ अहिल्या की राजधानी रही महेश्वर एक पर्यटन नगरी के नाम से प्रसिद्ध है। वहा महेश्वर से जुड़ा क्षेत्र विंध्याचल पहाड़ी के नीचे बसा हुआ है। जहां वनक्षेत्र बहुतायत में पाया जाता है। वनक्षेत्र होने के कारण से जंगली जानवर भी यदाकदा दिखाई देते रहते है। ग्रामीणों ने अभी तक खूंख्वार जानवरो में तेंदुए तक कि जानकारी देते रहे है। पर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडीओ के अनुसार बब्बर शेर को महेश्वर तहसील में विंध्याचल पहाड़ी के जंगलों में देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडीओ के अनुसार मण्डलेश्वर से महू जाने के दो मार्ग में से एक जो कि पीएचई विभाग के अंतर्गत आता है उस मार्ग पर खुर्दा-खुर्दी ग्राम के समीप शेर देखा गया है। वही वनक्षेत्र में बसे ग्रामीणों ने यह भी बताया की शेर के द्वारा हमारे पालतू जानवरो को भी कई बार नुकसान पहुचाया गया है। 


क्षेत्रवासी कई बार वनक्षेत्र में शेर जैसे कई खतरनाक जानवरो को देखने की पुष्टि करते आये है। पर ग्रामीणों द्वारा शेर देखने के कोई पुख्ता प्रमाण न होने के कारण से क्षेत्रवासियों से इन बातों को अफवाह समझ कर हवा में उड़ा दिया जाता था। पर अच्छे मोबाइल की पहुच छोटे छोटे ग्रामो तक होने के कारण से इस बार शेर को ग्रामक्षेत्र के नजदीक दिखाई देने के वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसको देखने के बाद क्षेत्रवासियों ने तहसील के जंगलों में शेर होने की बात पर विश्वास किया। शेर दिखाई देने का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।


इस सम्बंध में वन विभाग एसडीओ डीएस निगवाल ने बताया कि वन विभाग के रिकार्ड के अनुसार यहां शेर नही है । फिर भी मानपुर डिवीजन के रेंजर से संपर्क करके जानकारी जुआई जा रही हैं। अगर शेर मिलने के तथ्य यहां मिलते है तो उसका रेस्क्यू कर देवास जिले के जंगलों में उसे छोड़ेंगे क्योंकि यहां उसके के लिए अनुकूल वातावरण नही है ।


Comments