तलवार लेकर घुमने वाले को भेजा जेल
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी देवेन्द्र पिता नाथुसिंह राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी शेरपुरा का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 16/08/2020 को प्रधान आरक्षक धनसिंह हमराह आरक्षक व पंचानो के साथ मुखबिर की सूचना पर भरदी चौराहा कालापीपल पहुंचे। जहां एक व्यक्ति अपने हाथ मे तलवार लेकर खडा था। वह पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे घेरा बंदी कर पकडा। उस व्यक्ति ने अपना नाम देवेन्द्र होना बताया। आरोपी से तलवार जप्त कर उसे गिरफतार कर थाना लाये। थाना कालापीपल पर अपराध पंजीबद् किया गया। आज दिनांक 17/08/2020 को आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया । जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
Comments
Post a Comment