स्थाई वारंटी को जेल भेजा
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी बाबू पिता देवाजी निवासी दौलतपुर का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 31/01/2009 को वन अपराध के आरोपी बाबू का न्यायालय ने स्थार्इ वारंट जारी किया था। आरोपी करीब 11साल से उक्त प्रकरण में फरार चल रहा था। आज दिनांक 14/08/2020 को थाना अवंतिपुर बडोदिया पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से आरोपी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
Comments
Post a Comment