स्कूल में किया वृक्षारोपण


 


भग्यापुर। ग्राम की हाई स्कूल मैदान में स्कूल के शिक्षक व बच्चों में पौधा रोपण किया वही स्कूल के प्रभारी प्रचार्य शेरसिंह बड़ोले व यशवंता मालवीय ने मैदान में पोधो को लगाया व बच्चों व शिक्षको ने उन्हें पालने व बड़े कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली व शेरसिंह बड़ोले ने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन मे एक पौधा जरूर लगाना चाहिए इन्ही पेड़ पौधों से हमे ऑक्सीजन मिलती है अगर हमारा देश गांव हरा भरा रहेगा तो कोई भी बीमारी नही होगी आज हर मनुष्य पेड़ो को नुकसान पहुचने में लगा है जलाऊ लकड़ी के लिए हरे पेड़ो की बलि दी जारही है इसलिए स्कूल मैदान में इन्हें बड़ा करने का संकल्प लेते है वही इस दौरान शिक्षक पनालाल कमल,कमल मुज्जलदे,सहित पूरा स्टाप मौजूद था।


Comments