श्री राम मंदिर निर्माण शुरू होने से 1100 किमी की पदयात्रा पर निकले यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा का युवाओं ने किया स्वागत
गुजरी(शिवम् कर्मा)। युवा हिंदूवादी नेता व यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा का पदयात्रा के दौरान पलाश होटल पर हिन्दू समाज संगठन मोहना के द्वारा स्वागत किया गया। हिन्दू युवा संगठन मोहना के मोहित सोनेर व श्याम सिंह राजपूत ने बताया कि श्री राणा ने राम मंदिर निर्माण शुरू होने से आभार व्यक्त करने के लिए बड़ी माता मंदिर बिजासन के दर्शन करके पदयात्रा शुरू की है। वे प्रतिदिन 40 किमी की पदयात्रा करते हुए 45 दिन में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंच कर जलाभिषेक करेंगे। पैदल यात्रा उज्जैन काशी मथुरा होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। पलाश होटल के पास राष्ट्रीय राज्यमार्ग से गुजरने के दौरान हिन्दू समाज संगठन मोहना के युवाओं द्वारा स्वागत कर यात्रा का समर्थन किया गया। इस दौरान संगठन के श्याम सिंह राजपूत नीतिन पटेल शुभम पटेल मोहित सोनेर आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment