श्री काशी विश्वनाथ भगवान का आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए,नगर भृमण


मण्डलेश्वर(अमन वर्मा)।श्री काशी विश्वनाथ भगवान का आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए,नगर भृमण हुआ,इसी अवसर पर साधौ निवास पर भगवान का पूजन किया व पुष्प माला अर्पित की, और मण्डलेश्वर के वरिष्ट विश्वदीप मोयदे ने सराहनीय कार्य किया सभी भक्तों को मास्क पहनाकर व सेनेटाइजर से हाथ धुलवाकर स्वागत किया।इस अवसर पर दिनेश प्रजापत,बबलू सोलंकी,विनोद चौहान आदि मौजूद थे


Comments