शांति समिति की बैठक संपन्न
आपदा अधिनियम और गृह विभाग के आदेशों का पालन कर मनाएं त्यौहार
खरगोन 17 अगस्त 2020/ नगर पालिका टाउन हाल में सोमवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में 22 अगस्त से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले त्यौहारों को लेकर चर्चा की गई। बैठक के प्रारंभ में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम और मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेशों व निर्देशों का वाचन किया, जिसके अनुसार किसी भी धार्मिक पर्व का आयोजन सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा। मूर्ति, झांकी व ताजियें अपने-अपने घरों में ही बनाकर घर में ही उपासना करें। वहीं किसी भी उपासना स्थल पर 5 से अधिक नागरिक एकत्रित न हो। विवाह, सालगिरह और जन्मदिन पर 20 से अधिक लोग किसी भी परिस्थिति में एकत्रित न हो। गृह विभाग द्वारा जारी हिदायतों का सख्ती से पालन किया जाएगा। वहीं भगवान की प्रतिमाएं 100 प्रतिशत मिट्टी की होगी। पीओपी की बनी प्रतिमा स्थापित न करें। यह प्रतिमाएं 2 फिट से अधिक ऊंचाई वाली न हो। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने समिति को संबोधित करते हुए कहा कि पीओपी की प्रतिमाओं को प्रतिबंध पहले ही लगाया जा चुका है। इसके अलावा कई प्रतिबंधात्मक आदेश आगे और निकाले जाने है। आप सभी जानते है कोरोना काल में हम सभी के सामने जिंदगी बचाने की चुनौती है। हम सब मिलकर त्यौहारों को अपने-अपने घरों में ही मनाएं। बैठक में एएसपी श्री जितेंद्रसिं पंवार, खरगोन एसडीएम सत्येंद्र सिंह, भूरला सोलंकी, सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, तहसीलदार आरसी खतेड़िया, नवनीत भंडारी सहित अन्य अधिकारी व समिति सदस्य उपस्थित रहे।
मूर्ति के साथ पौधा भी लगाएं
कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन को लेकर कहा कि प्रतिमाएं विधि-विधान के साथ घर में ही विसर्जित करें या प्रशासन ऐसी जगह तय करेगा, जहां एक व्यक्ति आकर अपनी प्रतिमा उस स्थान पर रख देगा। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका द्वारा दल और समाज के नागरिक प्रतिमाएं एकत्रित करेंगे और समुचित स्थान पर उनका विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर श्री डाड ने संकट प्रबंधन समुह के सदस्य कल्याण अग्रवाल द्वारा पिछले वर्षों मनाए जा रहे गणेश पर्व के बारे में संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया। श्री अग्रवाल ने सभी से अनुरोध किया कि गणेश प्रतिमा के साथ-साथ एक पौधा भी अवश्य लगाएं और 10 दिनों तक उसकी भी पूजा करें। अनंत चतुदर्शी के दिन उस पौधों को अपने ही घर में किसी समुचित स्थान पर रोप दे और गणेश प्रतिमा की पूजा कर अगले वर्ष भी विराजित कर सकते है। उनके इस विचार समिति के कई सदस्यों ने सहमति जताकर इस तरीके को अपनाने पर सहमति भी जताई।
सबका साथ और सबकी शांति समाज की तरक्की
शांति समिति की बैठक में पहली बार उपस्थित हुए क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने कहा कि इस समिति में सभी वर्गों के जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित है। वे सब अपनी-अपनी जिम्मेदारियों समझे और शासन द्वारा तय की गई गाईडलाईन के अनुरूप ही त्यौहार मनाएं। शहर व जिले में शांति बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। हम सभी तय करें, समझे और पालन करें। सबका साथ व सबकी शांति से समाज की तरक्की है। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि शांति समिति की बैठक एक सेतू का काम करती है। किसी भी शहर की पहचान वहां के नागरिकों से बनती है। हम सब एक-दूसरें में अच्छाईयां देखे और अपने घरों में इस वर्ष के त्यौहार को मनाकर देखे। बैठक में पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन, डॉ. गोविंद मुजाल्दा, सदर सिराजुद्दीन शेख, मनमोहनसिंह चावला, इंद्रजीतसिंह चावला, वरिष्ठ पत्रकारों में मनोज रघुवंशी, अजीजुद्दीन शेख व सुनील शर्मा, प्रकाश भावसार, अलताफ आजाद, गोगावां के मेहबुब सेठ ने जिले में आगामी समय में आने वाले त्यौहारों पर कोरोना के लिए जारी निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में त्यौहार बनाने की बात कहीं।
Comments
Post a Comment