सेवानिवृत्त भ्रत्य को दी विदाई
महेश्वर(शिवम् कर्मा) । समीपस्थ ग्राम मोहना की शासकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत भ्रत्य सखाराम वर्मा के सेवानिवृत होने पर स्कूल के स्टाफ ने बिदाई दि। सखाराम वर्मा का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। उच्च श्रेणी शिक्षक भारत सिंह सोलंकी ने बताया कि सखाराम वर्मा ने शाला में पूरी ईमानदारी से कार्य किया। इस दौरान प्रधान पाठक गजानंद हिरवे,ग्राम के गणमान्य नागरिक कलदार सिंह चौहान उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment