सतपुरा की वादियों का निकला प्राकृतिक सौंदर्य


भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। जिलेभर में हो रही लगातार बारिश के बाद सतपुरा की वादियों का निकला प्राकृतिक सौंदर्य निखर आया है।। पहाड़ों ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है पेड़ों से लदे जंगल और कल कल बहती नदी ओर झरना का पानी बरबस ही सैलानियों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं।। इन दिनों सिरवेल ओर देजला देवड़ा जलाशय पर घूमने के लिए प्रतिदिन सैलानी पहुंच रहे हैं।। 


प्रकृति की अनुपम छटा देख कर वह भी रोमांचित हो रहे हैं


Comments