सरपंच और सचिव के 100-100 रुपए के चालान बनाएं

खरगोन जिला पंचायत सीईओ गौरव बेनल झिरन्या जनपद के विभिन्न कार्यो के निरीक्षण के लिए मोरवा, बमनाला व अन्य गाँवो में पहुँचे। मोरवा में सरपंच सचिव दोनो बिना मास्क के दिखाई देने पर 100-100 रुपये के चालान बनाने के तत्काल निर्देश दिए। इनके अलावा बमनाला में चार अन्य लोग बिना मास्क के पाए जाने पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए।


Comments