सराफा बाजार में व्यापारियों से पुलिस की मारपीट

सीता वल्लभ में युवाओं पर हमले को लेकर फुटा गुस्सा


बाजार रहा बंद, आक्रोश रैली निकाल सकल हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन 


एसडीएम, एसडीओपी पर की कार्रवाई की मांग 


 


खरगोन। सराफा बाजार क्षेत्र में 5 अगस्त को अयोध्या में हुए भूमिपूजन समारोह का उत्सव मना रहे व्यापारियों को एसडीओपी द्वारा दिखाई गई दबंगई एवं कथित मारपीट की घटना से व्यापारियों सहित हिंदू समाजजनों में आक्रोश की लहर व्याप्त है। इसी रात में शहर के युवाओं पर सीता वल्लभ मार्केट में अज्ञात हमलावरों ने चेहरा ढंककर पीछे से हमला कर दिया, जिससे तीन युवाओं को गंभीर चोटें आई, इससे शहरभर के सकल हिंदू समाजजनों गुस्सा फुट पड़ा। उक्त घटनाओं के विरोध में गुरुवार को बाजार बंद रहा।


दोपहर में सकल हिंदू समाज के बैनर तले व्यापारी, पूजारी, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, पदाधिकारियों सहित आमजन एकजुट होकर आक्रोश रैली के रुप में कलेक्ट्रेट पहुंचे।  


रैली के कलेक्ट्रेट पहुंचने के करीब आधे घंटे बाद ज्ञापन लेने पहुंचे कलेक्टर गोपालचंद्र डाड को सकल हिंदू समाज के किशोर छटिये, मनोज जोशी, जय पटेल, पंडित जगदीश ठक्कर, लोकेश भावसार, दिनेश यावद, गणेश वर्मा आदि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अयोध्या में हुए राममंदिर भूमिपूजन को देशभर में दीपावली के रुप में मनाने का आह्वान किया था, वहीं देशवासी भी करीब 500 वर्षों के इंतजार के बाद आई इस शुभ घड़ी को उत्सव के रुप में मना रहे थे। सराफा बाजार में भी उत्सवी माहौल के बीच एसडीओपी ग्लेडविन एडवर्ड ई.कार ने एसडीएम की मौजूदगी में आतिशबाजी कर रहे हिंदू समाज के लोगों से बेवजह मारपीट की, यहां तक की भद्दी गालियां भी दी। यहां तक की दबंगई दिखाते हुए दुकानों पर पहुंचकर व्यापारियों को धमकाया, दुकानें तक बंद करा दी। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। यहां तक की बीच. बचाव करने पहुंचे सराफा व्यापारी प्रवीण सराफ सहित अन्य व्यापारियों को धमकाकर थाने ले जाया गया। पुलिस कार्रवाई से पीडि़त सराफ ने बताया कि कार्रवाई का विरोध करने पर एसडीएम एवं एसडीओपी ने खुली धमकी दी कि पुलिस और प्रशासन का पॉवर दिखाएं। सकल हिंदू समाजजनों ने एसडीएम एवं एसडीओपी पर विभागीय कार्रवाई के साथ ही उन्हें निलंबित करने की मांग की।



Comments