सफाईकर्मियों को वितरित किए रेनकोट


खरगोन। सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब ने बारिश में भीगकर सफाई करने वाले नपा के 40 सफाईकर्मियों को बचाव के लिए रेनकोट वितरित किए। क्लब अध्यक्ष श्रीमति ज्योति भंडारी ने कहा कि बारिश में जहां लोग अपने घरों में हैं, वहीं नगरपालिका के सफाई कर्मचारी शहर को साफ . सुथरा करके कोरोना वायरस के खतरे को कम करने में जुटे हैं। ये सफाई कर्मचारी जनता के लिए खुद की परवाह किए बगैर मुस्तैद होकर ड्यूटी कर रहे हैं। इन सफाई कर्मियों के जज्बे को शहरवासी सलाम कर रहे हैं। सचिव वैशाली शर्मा ने कहा कि वर्तमान में बारिश के दिनों में सफाई कार्य में काफी दिक्कत होती है। उन्होंने कई सफाईकर्मियों को बारिश में भीगते हुए सफाई करते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने रेनकोट वितरण के लिए क्लब सदस्यों से चर्चा की, जिस पर सभी ने सहमति दी। रेनकोट मिलने से बारिश के वक्त भी सफाई व्यवस्था नहीं रुकेगी। हर सफाई कर्मी समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंच अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकेगा। क्लब की इस पहल की नपा अफसरों ने भी सराहना करते हुए कहा कि क्लब का यह कार्य अनुकरणीय है। इस दौरान पूर्णिमा बार्चे, सुधा मोयदे, डॉ. मधुसुदन बार्चे, दीपक सोनी आदि मौजूद थे। 


Comments