संतोषी माता मंदिर परिसर में नेहरू युवा केंद्र ने किया पौधारोपण
खरगोन 17 अगस्त 2020। नेहरू युवा केंद्र ख़रगोन द्वारा गत 14 अगस्त को उमरखली रोड़ स्थित संतोषी माता मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। रेंजर रामगोपाल दशोरे ने पौधारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण की बहुत मूल्यवान संपदा है। यह न सिर्फ सभी जीवों के लिए ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि मनुष्यों के लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति भी करते है। इसलिए हमारे जीवन में वृक्ष आवश्यक रूप से लगाना चाहिए। जिला युवा समन्वयक पुनम कुमारी ने स्वयंसेवकों की बैठक में कहा कि वृक्ष हमारे देश की अमूल्य धरोहर है, इनकी रक्षा करना प्रत्येक प्राणि मात्र का कर्तव्य है। इस अवसर पर वनपाल मदन लाल सोनी, रामेश्वर कुशवाह एवं केंद्र स्वयंसेवक आकाश राठौड़, शुभम पाटिल, योगेश चौहान, सागर राठौड़ व अभिषेक राठौड़ उपस्थित रहे।
फिट रन में शामिल हुए युवा
नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक पूनम कुमारी के निर्देश पर भीकनगांव विकासखंड में गणेश युवा मंडल भीकनगांव के सदस्यों द्वारा सोमवार को फिट इंडिया यूथ अंतर्गत स्कूल ग्राउंड पर फिट रन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में युवा मंडल के सदस्य उपस्थित हुए।
Comments
Post a Comment