सदियों याद रहेगा 74वां राष्ट्रीय पर्व
कोरोना काल में फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस
खरगोन 15 अगस्त 2020। देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता के इतिहास में सदियों याद रखा जाएगा। जिस दिन पूरा देश देशभक्ति के नारों, गीतों और अपने व्यवहार से राष्ट्रवाद की नई ऊंचाईयां छूता रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण ने हमारी राष्ट्र भक्ति की अभिव्यक्ति को भी चुनौति दी। इसके बावजूद देश की राष्ट्र भक्ति ने फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ देश का 74वां राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस सादगी पूर्ण और गरिमामय रूप में मनाया। मप्र शासन के निर्देश अनुसार प्रातः 8 बजे सभी शासकीय कार्यालयों में और जिला कलेक्ट्रेट में प्रातः 8.45 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कलेक्ट्रेट का राष्ट्रीय ध्वज फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ फहराया। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद सभागृह में राज्य स्तरीय समारोह को ऑनलाईन देखा और सुना गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड ग्राउंड) में संपन्न हुआ। जैसे ही राष्ट्रीय गान संगीत के साथ पुलिस जवानों की टुकड़ियों ने प्रारंभ किया, तो स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, एसडीएम व अन्य विभागों के विभाग प्रमुखों ने राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होकर भोपाल में आयोजित हुए समारोह में शामिल हुए। 74वें स्वतंत्रता दिवस पर जिले में कलेक्टर निवास के अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर पालिका, जिला पंचायत, आरईएस, जिला जनसंपर्क कार्यालय, तहसील कार्यालय, आदिम जाति विभाग, जिला परियोजना कार्यालय, महिला सभा एवं प्रेस क्लब सहित अन्य विभागों में विभाग प्रमुख द्वारा झंडावंदन किया गया।
लोकतंत्र संग्राम सेनानियों का घर पहुंचकर किया सम्मान
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के समापन होने के पश्चात कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के अधिकारी जिले के लोकतंत्र संग्राम और कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेनानियों का सम्मान करने उनके घर पहुंचे। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान रामकृष्ण कॉलोनी खरगोन में निवास कर रहे लोकतंत्र संग्राम सेनानी श्री चंद्रशेखर और इसी कॉलोनी में निवास कर रहे कैलाशचंद्र बाबुलाल महाजन का शॉल व श्रीफल देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री डाड व पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने लोकतंत्र संग्राम सेनानियों के परिजनों के साथ फोटो भी खिंचवाएं। कलेक्टर श्री डाड के अलावा खरगोन एसडीएम सत्येंद्रसिंह ने लोकतंत्र सेनानी डॉ. नवनीतलाल महाजन का उनके घर जाकर शॉल व श्रीफल के साथ सम्मानित किया। इसी तरह जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई ने श्यामलाल भावसार, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने विट्ठलदास भावसार और स्व. श्री कृष्ण बालाजी महाजन तथा तहसीलदार श्री आरसी खतेड़िया और नायब तहसीलदार मुकेश निगम ने कारगिल में शहीद हुए स्व. राजेंद्र यादव, लोकतंत्र सेनानी स्व. श्री विरेंद्र कुमार गौर और स्व. श्री देवीसिंह डंडीर, बड़वाह एसडीएम श्री मिलिंद ढोके ने स्व. श्री बाबुसिंह माले और सेगांव नायब तहसीलदार जागृति जाट ने भारसिंह खुमला तड़वी के परिजनों का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा जिले के अन्य तहसीलों के लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान संबंधित तहसीलों व अनुभागों के एसडीएम द्वारा किया गया। इस तरह पूरे जिले के लोकतंत्र सेनानी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अन्य युद्धों में शहीद हुए कुल 34 सेनानियों का उनके घर पहुंचकर सम्मान किया गया।
सहयोग से सुरक्षा अभियान का हुआ शुभारंभ
देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार से सहयोग से सुरक्षा अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किया गया। उनके द्वारा भोपाल के कार्यक्रम से प्रदेश को संबोधित करते हुए कहा कि सहयोग से सुरक्षा अभियान जिसके 5 मूल मंत्र है। प्रमोट- सुरक्षा के उपायों को बढ़ावा देना, परपेच्यूएट- परिवर्तित व्यवहार को स्थाई बनाना, प्रोपोगेट- गलत एवं भ्रामक जानकारियों का खंडन करना, पार्टिसिपेट- कोविड की रोकथाम में जनसहयोग प्राप्त करना एवं प्रोटेक्ट- कोरोना संक्रमित को किसी भी भेदभाव से बचाना। इस अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री डाड ने शपथ लेकर जिले के समस्त नागरिकों से अपील भी जारी की है। वहीं जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह के सदस्यों ने भी सहयोग से सुरक्षा अभियान के लिए अपील जारी की है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक श्री चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल व अन्य अधिकारियों ने शपथ लेकर अभियान में शामिल हुए है।
Comments
Post a Comment