सद्भावना मंच ने मास्क बांट कर दी किशोर दा को स्वरांजली


खंडवा। सदभावना मंच व्दारा पार्श्व गायक किशोर कुमार के जन्म दिन के अवसर पर कोरोना महामारी के चलते बचाव के लिए इंदौर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर निःशुल्क मास्क बांटे गये। इस मौके पर डीएसपी कौल के साथ किशोर प्रेमियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुरमई प्रस्तुतियां दी। यह जानकारी देते हुए सदभावना मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन की अध्यक्षता एवं डीएसपी संतोष कौल की विशेष उपस्थिति में मंच सदस्यों द्वारा महान गायक किशोर दा की समाधि के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर किशोरदा द्वारा गाए गए गीतों से स्वरमयी स्वरांजलि अर्पित की गई एवं उनके जीवन से जुड़े पहलुओं से उपस्थितों को अवगत करवाया। इस मौके पर मंच सदस्य डां. जगदीशचंद्र चौरे, चंद्रकुमार सांड, आनंदपाल तोमर, ट्राफिक सूबेदार श्री जामोद, सुनील जैन, निर्मल मंगवानी, डाॅ. एमएम. कुरेशी, राधेश्याम शाक्य, देवेंद्र जैन, कमल नागपाल, एनके दवे, त्रिलोक चौधरी, विक्की सांमरे, गणेश भावसार, चंद्रहास खैडेकर, आशाराम, नारायण फरकले, अर्जुन नारायण बुंदेला, वकील खान आदि सदस्य उपस्थित थें।


Comments