सासंद पटेल ने किए शटानंद सिद्धेश्वर गणेश जी के दर्शन,किया मंदिर को विकसित करने के हरसंभव प्रयास का वादा


चोली(शिवम् कर्मा)। सोमवार रात्रि 8.30 बजे क्षेत्र के सांसद गजेन्द्र पटेल ग्राम स्थित प्राचीन षटा नन्द सिद्धेश्वर गणेश मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। श्री पटेल ने सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा अर्चना कर महाआरती की । उन्होंने बताया कि चोली के गणेश जी महिमा अपरंपार है, बहुत दिनों से दर्शन की इच्छा थी इसलिए चला आया। इस दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि मंदिर को संरक्षित करने व क्षेत्र को पर्यटन स्थल बनाने की हरसंभव कोशिश करने की बात कहीं। 


इसके बाद झिरन्या , मंडलेश्वर, बबलाई,चोली के लोगो ने सांसद को अपनी समस्याएं सुनाई।


उल्लेखनीय है कि ग्राम स्थित गणेश मंदिर का पौराणिक महत्व है। यहां दर्शन करने दूर दराज से कई भक्त आते है। कई बड़े नेता भी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत इसी मंदिर में पूजा अर्चना से करते है,इसके बावजूद यह मंदिर तथा ग्राम पर्यटन कि दृष्टि से हमेशा उपेक्षित रहा है।


Comments