रिमझीम वर्षा मे भीगते हुवे विहिप टोली ने सनातन धर्मावलम्बियों से किया 5 अगस्त दिपावली मनाने का अनुरोध
खरगोन। श्रावण पूर्णिमा के शुभदिवस प्रातः काल से हो रही रिमझीम वर्षा के बीच विश्व हिंदू परिषद प्रखंड टोली द्वारा नगर के प्रमुख मार्ग पर सम्पर्क कर सनातन धर्मावलम्बियों से 5 अगस्त श्रीराम मंदिर निर्माण प्रारम्भ दिवस पर अपने अपने निवास पर धर्म ध्वजा लगाने, ललाट पर केशर चन्दन का विजयी तिलक लगाने, श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने एवं रंगारंग आतिशबाजी के साथ दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाने का अनुरोध किया।
विहिप नगर इकाई के मार्गदर्शन में निकली दो टोलियों ने झंडा चोक, सराफा बाजार, एम जी रोड, पोस्ट ऑफिस चौराहा, पुराना हॉस्पिटल रोड, श्रीकृष्ण टॉकीज तिराहा, बस स्टैंड, टी आई टी, जवाहर मार्ग, राधा वल्लभ मार्केट मे सम्पर्क किया इस अवसर वरिष्ठ कारसेवक रणजीतसिंह डंडीर, मोहन जायसवाल, दीपक कानूनगो, मनोज वर्मा, सुनील चौधरी,विवेकसिंह तोमर,आनन्द शर्मा, दीप जोशी, रजत करोसिया,शिवम दांगी, रोहित भावसार, रितेश राठौर, शिवम राजपूत उपस्तिथ थे।
Comments
Post a Comment