रेडियों स्कूल में सुनाई जा रही है स्वाधीनता संग्राम की कहानियां
खरगोन 8 अगस्त 2020। 8 अगस्त से प्रदेश के स्कूली विद्यार्थी “हमारा घर हमारा विद्यालय“ कार्यक्रम के तहत स्वाधीनता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान 15 अगस्त तक रेडियों स्कूल प्रसारण में हर दिन, स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित एक प्रेरक कहानी सुनाई जाएगी। आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी 14 प्राथमिक प्रसारण केंद्रों एवं वन्या सामुदायिक रेडियों के सभी आठों प्रसारण केंद्रों से प्रसारित होने वाले रेडियों स्कूल के सायंकालीन प्रसारण में शाम 5 से 5.30 बजे तक ये विशेष प्रसारण सुना जा सकेगा। राज्य शिक्षा केंद्र एवं स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा तैयार इन कार्यक्रमों में शनिवार 8 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम की कहानी ‘‘मंगल पांडे‘‘ सुनाई गई। वहीं सोमवार 10 अगस्त को ‘‘रणक्षेत्र काल्पी‘‘, मंगलवार 11 अगस्त को ‘‘आज़ाद हिंद फौज‘‘, बुधवार 12 अगस्त को ‘‘सविनय अवज्ञा आंदोलन तथा स्वतंत्रता की ओर बढते कदम‘‘, गुरुवार 13 अगस्त को ‘‘टंटया भील‘‘, शुक्रवार 14 अगस्त को ‘‘झलकारी देवी‘‘ और शनिवार 15 अगस्त को ‘‘चंद्रशेखर आज़ाद‘‘ आदि कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा रेडियों स्कूल के इन कार्यक्रमों के निर्माण में एनसीईआरटी आकाशवाणी एवं स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा निर्मित विभिन्न ऑडियोज़ का उपयोग किया गया है।
Comments
Post a Comment