रामेश्वरम धाम से अयोध्या तक पदयात्रा पर निकले हिंदूवादी नेता
राजपुर(सुनील गुप्ता)। राम मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं वह एक बार अपना डीएनए टेस्ट जरूर करा लें भगवान श्रीराम कोई पुरुष नहीं हमारे आराध्य देव हैं
रामेश्वरम धाम से अयोध्या तक पदयात्रा पर निकले हिंदूवादी नेता और यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा ने कही सोमवार को पदयात्रा करते हुए वह जुलवानिया पहुंचे थे श्री राणा का जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता एवं हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला से स्वागत किया श्री राणा ने बताया कि प्रतिदिन 35- 40 किलोमीटर पदयात्रा करते हुए 45 दिन में राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस और भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में भी संवैधानिक दायरे में रहते हुए मंदिर निर्माण किया जाना चाहिए जिसको लेकर वह संकल्प लेकर निकले हैं साथ ही रामेश्वर का जल अयोध्या में चढ़ा कर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करेंगे उन्होंने तेलंगाना आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज हिंदू समाज को यह सरकारें सहयोग नहीं कर रही है संकल्प के अनुसार उन्हें रामेश्वर से जल लेकर अयोध्या पैदल जाना था लेकिन इन दिनों सरकार द्वारा यात्रा की अनुमति नहीं दी गई वहीं मध्य प्रदेश की सरकार ने उन्हें अनुमति प्रदान की है जिसके चलते वे रविवार को बड़ी बिजासन माता मंदिर से पदयात्रा शुरू की है यहां से उज्जैन जाकर बाबा महाकाल को जल चढ़ाएंगे और जिसके बाद वहां से काशी के लिए प्रस्थान करेंगे श्री राणा का दीपक शर्मा,अखिलेश साहू, शशिकांत साहू, राजेश महाजन विजय बडोले ,विजय गोरे ,चेतन चौहान ,शानू साहू, सागर श्रीवास ने पदयात्रा में सहयोग किया।
राजपुर में चौथे वर्ष भी मनाई राधाष्टमी
राजपुर(सुनील गुप्ता)। बुधवार को राधारानी उत्सव समिति ने राधाष्टमी का पर्व मनाया।समिति द्वारा लगातार चौथे वर्ष पर्व मनाया गया जिसमें संस्कार भारती के मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद जी झा भी पहुंचे उन्होंने राधारानी का पूजन कर आरती की ।इस दौरान समिति के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री हुकुम गुप्ता,अजय ठक्कर,कमल गुप्ता, देवीलाल लोनारे भी मौजूद रहे।
अब कलेक्टर को व्हाटसअप पर भी मेसेज कर बताई जा सकेगी समस्या या शिकायत
बड़वानी। कलेक्टर बड़वानी श्री शिवराज सिंह वर्मा ने दूर - दराज क्षेत्रों के रहवासियों की सुविधा एवं कोरोना संक्रमण के कारण आमजन घर बैठे अपनी समस्या या शिकायत उन तक पहुंचा सके, इसके लिये एक पृथक से व्हाटसअप नम्बर जारी किया है। इस व्हाटसअप नम्बर 7587980400 पर भेजी गई जानकारी या शिकायत, सीधे कलेक्टर तक पहुंचेगी । कलेक्टर के इस नवाचार के कारण अब आमजन अपनी सुविधा अनुसार 24 घण्टे में से कभी भी अपनी बात दर्ज करा सकेंगे ।
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि जिले की विशेष परिस्थिति एवं पहाड़ो, मजरो - टोलो में रहने वाले लोगो की समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु उन्होने उक्त सुविधा प्रारंभ करवाई है। उन्होने बताया कि इस व्हाटसअप नम्बर पर भेजी गई समस्या या शिकायत को उनके नोडल अधिकारी प्रतिदिन सग्रहित कर उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगे । इन समस्या एवं शिकायतों का परीक्षण करवाते हुये उनका निराकरण प्राथमिकता से करवाया जायेगा। उन्होने आमजनों से आव्हान किया कि वे कोरोना संक्रमण के मददेनजर जिला मुख्यालय आने के स्थान पर घर बैठे इस सुविधा का उपयोग कर सकते है।
Comments
Post a Comment