राजपुर SDM को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया ऑनलाइन परीक्षा की रखी माग


राजपुर(सुनील गुप्ता)। राजपुर में SDM साहब को माध्यमिक शिक्षा मण्डल दवारा कोरोना माहमारी मे ली जा रही डी.एल एड.प्रथम वर्ष तथा द्वितिय वर्ष की परिक्षा के संबंध मे छात्र/छात्रों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया जिसमें जनरल प्रमोशन या ओपन बुक परिक्षा से हो , मुख्य मांग रखी । डी एल एड प्रथम वर्ष के छात्र सतीश हेमराज ने बताया की विश्वविधालय के सभी यूजी और पीजी के छात्रो को जनरल प्रमोशन दिया गया है तथा अंतिम वर्ष की परिक्षा ओपन बुक प्रणाली से ले रहे है । तो फिर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कोरोना की इस विकट समस्या मे क्यो आफलाॅईन परिक्षा ली जा रही है । डी एल एड छात्र सुरेश निराले ने बताया की हमारे बहुत से साथी अभी भी कंटेन्टमेन्ट जोन मे है वो कैसे परिक्षा दे पाऐगे । और छात्रो को परिक्षा केन्द्र पर जाने हेतू बस सुविधा भी नही है बहुत से छात्रो के पास स्वयं के वाहन भी नही है कि वो परिक्षा केन्द्र तक पहुच सके । उपस्थित हुए सभी डी एल एड छात्र 


 विकास यादव,पुष्पेंद्र सोनी, सतीश हेमराज, विजय वर्मा,सुरेश निराले,गायत्री कनासे,प्रतिभा मुजाल्दे,


 आंनद निहाल आदि ने सहमति व्यक्त की ।


Comments