राजपुर न्यायालय परिसर को आईएसओ अवार्ड प्राप्त


राजपुर(सुनील गुप्ता)। बड़वानी जिले के न्यायालय परिसर राजपुर को आईएसओ अवार्ड मिला है जिले में कुल 5 न्यायालय परिषर है ओर सभी 5 न्यायालय परिसर आईएसओ अवार्ड से नवाजे जा चुके है जिसके बाद बड़वानी जिला प्रदेश में पहला जिला बन गया है, जहाॅ के समस्त न्यायालय भवन आईएसओ अवार्ड प्राप्त है 


जिला सत्र न्यायाधीश रामेश्वर कोठे ने आज पत्रकारों से चर्चा में ये बात कही उनके अनुसार उनके कार्यकाल में सर्वप्रथम सन 2018 में खेतिया न्यायालय परिसर को आईएसओ अवार्ड मिला था, जिसके बाद सन 2019 में जिला न्यायालय परिसर बड़वानी को आईएसओ अवार्ड से नवाजा गया था ओर अब इसी माह 2020 में जिले के शेष 3 न्यायालय परिसर सेंधवा, अंजड़, राजपुर को भी आईएसओ अवार्ड मिल जाने से बड़वानी जिला देश में पहला जिला बन गया है, जिसके समस्त न्यायालय परिसर आईएसओ अवार्ड से पुरस्कृत है


जिला न्यायालय ने राजपुर में पूरी कोर्ट परिसर का जायजा लिया और सभी वकीलो से चर्चा की।


Comments