प्रति कोरोना मरीज के लिए मिलती है सिर्फ 1500 रूपए तक की राशि

खरगोन 28 अगस्त 2020। सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है और कहां जा रहा है कि प्रति कोरोना मरीज के लिए शासन से डेढ़ लाख रूपए की राशि दी जा रही है। इस अफवाह का प्रभारी सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने खंडन किया है। उन्होंने जारी अपील में कहा कि प्रति कोरोना मरीज के लिए शासन से डेढ़ लाख रूपए की राशि नहीं, बल्कि 1500 रूपए तक की राशि दी जाती है। इस 1500 रूपए की राशि में मरीज के लिए प्रतिदिन बिस्तरों को बदलने की व्यवस्था, भोजन (चाय या दूध, नाश्ता, दोपहर एवं रात का भोजन एवं शाम की चाय), परिसर की सफाई एवं विसंक्रमण तथा परिसर की रखरखाव की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा उन्होंने मास्क के उपयोग को लेकर कहा कि एन-95 मास्क का नागरिक उपयोग नहीं करें। इसे जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही प्रतिबंधित किया गया है। वहीं थ्री-लीयर मास्क को सिर्फ 8 घंटे ही पहनना है। इसके पश्चात उसका उपयोग नहीं करना है। सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने कहा कि आम नागरिक सिर्फ और सिर्फ कपड़े के मास्क का उपयोग करें और उसे रोजाना धोकर पहने।


पिछले 24 घंटे में 747 नेगेटिव व 49 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट


खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 49 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 17 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1459 मरीज है। इनमें 1188 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 26 की मृत्यू तथा 245 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 747 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 724 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में 157 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


Comments