प्राचीन श्री राधा विनोद मंदिर में नहीं हुआ कोई सार्वजनिक आयोजन


महेश्वर (शिवम् कर्मा)। ग्राम चोली स्थित प्राचीन श्री राधा विनोद बिहारी जी मंदिर में कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं हुआ। प्रतिवर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर यहां राधा कृष्ण भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिलता है। श्री राधा विनोद बिहारी जी मंदिर से जुड़े गौरव सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्राम चोली को देवगढ़ के नाम से जाना जाता है। यहां कई प्राचीन दर्शनीय स्थल है। ग्राम स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर की स्थापना सन् 1643 की मानी जाती है। मंदिर का जीर्णोद्धार वृन्दावन वाले श्री अलबेली शरण महाराज ने करवाया है। श्री अलबेली शरण महाराज के सानिध्य में ग्राम स्थित मंदिर में सालभर आयोजन होते है। श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर प्रतिवर्ष यहां जन्मोत्सव,कीर्तन,महा प्रसादी वितरण आदि किया जाता है जिसमे दूर दराज से भक्त शामिल होते है। 


इस वर्ष कॉरोना संक्रमण के चलते यहां कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने में ग्राम चोली से कई कारोना संक्रमित पाए गए,जिससे यहां ग्राम में संपूर्ण कर्फ्यू भी लग चुका है। अभी भी लगातार संक्रमित पाए जाने से ग्रामीणों ने भय का माहौल होने से सारे सार्वजनिक आयोजन रद्द किए गए है।


 


Comments