पिछले 24 घंटे में 818 की नेगेटिव व 39 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट

खरगोन 22 अगस्त 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 39 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं सनावद के ग्राम बिजलवाड़ा निवासी 35 वर्षीय पुरूष की गत शुक्रवार को मृत्यू हो चुकी है। इन्हें पहले से ओरल कैंसर की बीमारी भी थी। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 26 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1265 मरीज है। इनमें 1030 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 25 की मृत्यू तथा 210 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 818 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 569 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में 103 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


‘‘नेत्रदान पखवाड़ा’’ संबंधी फोन इन कार्यक्रम का प्रसारण 25 अगस्त को


खरगोन । नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जा रहा है। ’’नेत्रदान पखवाड़ा’’ पर 25 अगस्त को प्रातः 10 से 11 बजे तक आकाशवाणी भोपाल से सजीव फोन इन कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रसारण के दौरान श्रोता आकाषवाणी के फोन नंबर 0755-2660902, 2660903 पर सवाल पूछ सकते है। इस दौरान सभी आशाएं, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को ग्राम आरोग्य केंद्र में बैठकर रेडियों पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुने। साथ ही गांव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिए प्रेरित करें।


केलीग्राफी एंड ग्राफिक डिजाइन सेंटर में प्रवेश की अंतिम तिथि 27 अगस्त


खरगोन। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा संचालित केलीग्राफी एंड ग्राफिक डिजाइन सेंटर में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। निःशुल्क दी जाने वाली इस दो वर्षीय ट्रेनिंग में प्रवेश सीमित संख्या में किए जाएंगे। प्रथम-आवे प्रथम-पावे के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश की अंतिम तिथि 27 अगस्त रखी गई है। आवेदन उर्दू अकादमी कार्यालय मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन से प्राप्त किया जा सकेगा। सचिव उर्दू अकादमी ने बताया कि 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के लोग ही आवेदन कर सकेंगे।


Comments