पिछले 24 घंटे में 710 की नेगेटिव व 36 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट
खरगोन 31 अगस्त 2020।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 36
मरीजों की पुष्टि की गई है। जबकि 2 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यू हो चुकी है। इनमें महेश्वर जनपद का 2 वर्षीय बालक और बीटीआई रोड़ की 49 वर्षीय महिला की मृत्यू हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 वर्षीय बालक की 29 अगस्त को पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इनका उपचार इंदौर के मयूर अस्पताल में चल रहा था। बालक की मृत्यू 29 अगस्त को ही हुई। वहीं 15 अगस्त को पॉजिटिव हुई बीटीआई रोड़ की 49 वर्षीय महिला का उपचार इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था। इनकी मृत्यू 21 अगस्त को उपचार के दौरान हुई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 25 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1573 मरीज है। इनमें 1259 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 28 की मृत्यू तथा 286 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 710 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 695 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 190 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
3 से 5 सितंबर तक मंडी रहेगा नीलामी कार्य बंद
खरगोन । आगामी 3 सितंबर से 5 सितंबर तक मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि मंडी व्यापारी संघ द्वारा उन्हें आवेदन प्रस्तुत 3 से 5 सितंबर तक सांकेतिक रूप से मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मंडी सचिव श्री किरार ने समस्त किसानों से आग्रह किया है कि 3 से 5 सितंबर तक मंडी में उपज विक्रय के लिए न लाएं।
सोमवार के दैनिक आवक एवं भाव की जानकारी
कृषि उपज मंडी द्वारा जारी दैनिक आवक एवं भाव की जानकारी में सोमवार को सबसे ज्यादा भाव मूंग का रहा। मूंग का न्यूनतम, अधिकतम व औसत भाव 4615 रहा। वहीं गेहूं का न्यूनतम भाव 1575, अधिकतम 1695 व औसत भाव 1615 रहा। इसी तरह मक्के का न्यूनतम भाव 1100, अधिकतम भाव 1196 व औसत भाव 1180 रहा।
Comments
Post a Comment