पिछले 24 घंटे में 516 की नेगेटिव व 28 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट
खरगोन 23 अगस्त 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 28 मरीजों की पुष्टि की गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 15 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1293 मरीज है। इनमें 1045 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 25 की मृत्यू तथा 223 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 516 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 584 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में 112 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि
खरगोन। प्रोफेशन एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जेल मुख्यालय भोपाल के अंतर्गत जेल प्रहारी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आज सोमवार आवेदन की अंतिम तिथि है। आवेदन पश्चात इसकी परीक्षा 3 व 10 नवंबर को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। 3 नवंबर को पहली पाली में अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक रहेगा। वहीं महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय 8.50 से 9 बजे तक तथा उत्तर अंकित का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इसके अलावा 10 अगस्त दूसरी पाली में अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक रहेगा। वहीं महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय 1.50 से 2 बजे तक तथा उत्तर अंकित का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
Comments
Post a Comment