पिछले 24 घंटे में 470 की नेगेटिव व 28 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट
खरगोन 12 अगस्त 2020। पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना से संक्रमित 28 मरीजों की पुष्टि की गई हैं। इस दौरान कसरावद के मराल फेक्ट्री में 9 मरीज मिलने पर कसरावद एसडीएम राजेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे और मरीजों को खरगोन उपचार के लिए रेफर किया। वहीं खलबुजुर्ग में दो पॉजिटिव मरीजों ने खरगोन उपचार के लिए जाने से मना कर दिया, लेकिन एसडीएम की समझाईश से वह उपचार के लिए खरगोन रवाना हुए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 28 मरीजों में मॅराल फेक्ट्री के 17, 20 व 17 वर्षीय युवक, 45-45 वर्षीय पुरूष के अलावा 34, 40, 39 व 41 वर्षीय महिला शामिल है। इसके अलावा खल बुजुर्ग कसरावद व टेमला भीकनगांव के 2-2, बड़वाह, झिरन्या तथा खरगोन के वार्ड क्र.14 का 1-1 मरीज के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के 12 मरीज शामिल है। पिछले 24 घंटे में 15 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 982 मरीज है। इनमें से 812 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं 19 की मृत्यू तथा 151 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 470 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 343 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 104 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment