पिछले 24 घंटे में 42 की नेगेटिव व 12 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट
खरगोन 05 अगस्त 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 10 मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें खरगोन के इंदिरा नगर के 41 वर्षीय पुरूष, तवड़ी मोहल्ला के 52 वर्षीय पुरूष, पटेल नगर की 39 वर्षीय महिला, गांधी नगर का 40 वर्षीय पुरूष जैतापुर का 38 वर्षीय पुरूष, मास्टर कॉलोनी का 30 वर्षीय युवक, शाहपुरा गोगावां का 36 वर्षीय पुरूष व 28 वर्षीय युवक, नहाल मोहल्ला बनिहार की 26 वर्षीय युवति सहित अन्य एक शामिल है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 5 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 828 मरीज है। इनमें 644 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 18 की मृत्यू तथा 166 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 42 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 250 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 95 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment