पिछले 24 घंटे में 361 की नेगेटिव व 29 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट
खरगोन 30 अगस्त 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 29 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 27 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1537 मरीज है। इनमें 1234 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 26 की मृत्यू तथा 277 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 361 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 653 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 182 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
जिले में हुई 32.2 औसत वर्षा
खरगोन। पिछले 24 घंटे में जिले की 10 तहसीलों में 32.2 औसत वर्षा हुई है। इस तरह जिले में 1 जून से 30 अगस्त तक की स्थिति में 705.5 औसत वर्षा हो चुकी है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में गोगावां में 50 मिमी, सेगांव में 46, बड़वाह में 45, सनावद में 33, भीकनगांव में 30, खरगोन में 29.6, महेश्वर में 27, कसरावद में 25, झिरन्या में 19 तथा भगवानपुरा में 17 मिमी वर्षा हुई है। वहीं रविवार को भी खरगोन सहित अन्य तहसीलों में बारिश हुई।
Comments
Post a Comment