पिछले 24 घंटे में 357 की नेगेटिव व 31 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट
खरगोन 14 अगस्त 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 31 कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। इसके अलावा सेगांव निवासी 62 वर्षीय पुरूष की 12 अगस्त को मृत्यू हो चुकी है। इन्हें डायबिटीज व हार्टअटैक की भी समस्या थी। इनके 9 अगस्त को सैंपल लिए थे। जबकि 10 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1033 मरीज है। इनमें 843 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 21 की मृत्यू तथा 169 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 357 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 414 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।
Comments
Post a Comment