पिछले 24 घंटे में 355 की नेगेटिव 33 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट

खरगोन 26 अगस्त 2020।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 33 मरीजों की पुष्टि की गई है। इसके अलावा 31 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1374 मरीज है। इनमें 1145 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 25 की मृत्यू तथा 204 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 355 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 650 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में 137 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


कपास सीजन का मुर्हूत शुक्रवार को


खरगोन। इस वर्ष कपास सीजन का मुर्हूत कपास मंडी प्रांगण में शुक्रवार को दोपहर 12.15 बजे किया जाएगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि वर्तमान में कपास की आवक प्रारंभ नहीं हुई है, लेकिन सोलह श्राद्ध के बाद मुर्हूत नहीं होने से शुक्रवार को ही कपास सीजन का मुर्हूत किया जा रहा है। कपास सीजन का मुर्हूत क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी द्वारा किया जाएगा। मुर्हूत के पश्चात शुक्रवार को ही मंडी पुनः बंद कर दी जाएगी। कपास की आवक प्रारंभ होती ही कपास मंडी प्रारंभ की जाएगी। मंडी सचिव किरार ने समस्त किसानों से आग्रह किया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए एक वाहन के साथ वाहन चालक एवं एक व्यक्ति ही मंडी प्रांगण में कपास विक्रय के लिए लाएं।


दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त कर भेजा जेल


खरगोन। शादी का झांसा देकर नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की प्रथम अपर सत्र न्यायालय बडवाह ने जमानत खारिज कर उसे जेल भेज दिया है। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रमेश विजारनया ने बताया कि 5 अगस्त 2018 को नाबालिक पीड़िता जब अपने घर के बहार खडी थी, तब राकेश पिता सजन निवासी ग्राम बकावा आया और पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस आशय की रिपोर्ट पीड़िता के पिता ने बैड़िया पुलिस थाने में दर्ज कराईं। रिपोर्ट के आधार पर बैड़िया पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर प्रथम अपर सत्र न्यायालय बडवाह में पेश किया। यहां आरोपी की ओर से प्रथम अपर सत्र न्यायालय बडवाह में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन का विशेष लोक अभियोजक चंपालाल मुजाल्दे ने विरोध किया, जिससे सहमत होकर न्यायालय ने आरोपी के जमानत आवेदन को निरस्त कर उसे जेल भेज दिया।


Comments