पीछा करने व बुरी नियत से हाथ पकड़ने वाले आरोपी को भेजा जेल
शाजापुर । सहायक जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, पीड़िता का बुरी नियत से रास्ता रोकने, पीछा करने और हाथ पकड़ने वाले आरोपी अरुण पिता कमल राठौर उम्र 20 वर्ष निवासी रायकनपुरा सिटी को न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। उक्त घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने दिनांक 29 जुलाई 2020 को थाना शुजालपुर पर लिखाई थी।
Comments
Post a Comment