परीक्षा संचालन व्यवस्था में सहयोग करने के दिए निर्देश
खरगोन 20 अगस्त 2020। सत्र 2019-20 के लिए स्नातक अंतिम वर्ष/स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षा संचालन व्यवस्था में सहयोग करने के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ल ने समस्त जिला कलेक्टर्स को दिए है। उन्होंने कहा कि सत्र 2019-20 के लिए संचालित होने वाली विश्वविद्यालयीन परीक्षाएं कोविड-19 के कारण निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित नहीं हो सकी है। वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन के निर्णयानुसार स्नातक अंतिम वर्ष/स्नाकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से निवास में ही रहकर, उत्तर पुस्तिका लिखकर निर्धारित संग्रहण केंद्र में उत्तर पुस्तिका जमा करने के निर्देश है। राज्य शासन के निर्णयानुसार प्रदेश के समस्तशासकीय महाविद्यालय, अशासकीय महाविद्यालय, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल व शासकीय हाईस्कूलों को उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र बनाया गया है। संग्रहण केंद्र से उत्तर पुस्तिका के बंडल वाहनों द्वारा जिले के अग्रणी महाविद्यालय में लाए जाएंगे। आयुक्त श्री शुक्ल ने कहा कि इस कार्य में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शारीरिक दूरी के पालन तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्था के लिए जिले के अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक करें। इस संबंध में जिले के अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य कलेक्टर से संपर्क करेंगे।
Comments
Post a Comment