पात्र हितग्राही 31 अगस्त तक प्राप्त करें खाद्यान्न सामग्री
खरगोन 14 अगस्त 2020। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों से माह अगस्त में खाद्यान्न का वितरण जारी है। इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का माह जुलाई व अगस्त, जो निःशुल्क 4 किलो गेहूं व 1 किलो चावल प्रति सदस्य के मान से दो माह का 8 किलो गेहूं प्रति सदस्य व 2 किलो चावल (कुल 10 किलो खाद्यान्न) प्रति सदस्य के मान से व 2 किलो साबुत चना प्राथमिकता परिवार को दिया जा रहा है। वहीं नियमित सशुल्क खाद्यान्न गेहूं 4 किलो तथा चावल व नमक 1-1 किलो प्रति सदस्य व केरोसीन 1.5 लीटर दिया जा रहा है। इसी प्रकार अंत्योदय परिवारों को खाद्यान्न 35 किलो, नमक व शक्कर 1-1 किलो तथा केरोसीन 2 लीटर वितरित किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई ने कहा कि पात्र हितग्राही अपनी खाद्यान्न सामग्री 31 अगस्त तक प्राप्त कर सकते है। इसके पश्चात सामग्री की पात्रता समाप्त हो जाएगी।
Comments
Post a Comment